© 2018 lwebs.in
Contact us
न्यू्यॉर्क. कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले भारतीय मूल के एक 20 साल के स्टूडेंड की डेड बॉडी मिली है। वह 17 मई से लापता था। स्टूडेंट का नाम आलाप नरसीपुरा बताया गया है, जो कॉर्नेल के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का सीनियर स्टूडेंट था। कैसे हुई मौत, इसकी जांच जारी...
- न्यूज एजेंसी के मुताबिक कॉर्नेल यूनिवर्सिटी पुलिस ने आलाप की बॉडी फाल क्रीक से शुक्रवार को बरामद की। यूनिवर्सिटी पुलिस इस मामले की न्यूयॉर्क स्टेट पुलिस, इथाका पुलिस डिपार्टमेंट और इथाका फायर डिपार्टमेंट के साथ मिलकर जांच कर रही है।
- कॉर्नेल यूनिवर्सिटी पुलिस ने आलाप की पहचान को कन्फर्म किया है। पुलिस ने कहा कि स्टूडेंट की मौत किन हालात में हुई, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल अभी इस मामले में ज्यादा जानकारी अवलेबल नहीं है।
अथॉरिटीज ने जारी की थी एडवाइजरी
- पुलिस ने इथाका में खाइयों और आसपास के इलाकों में आलाप को तलाश किया था। इससे पहले अथॉरिटीज ने एक एडवाइजरी जारी कर आलाप को 5 फुट 9 इंच लंबा सांवला शख्स बताया था।
- आलापा को आखिरी बार 17 मई को...